सोनभद्र, जनवरी 25 -- सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज नगर स्थित रामलीला मैदान में रविवार को आयोजित विप्र समागम सहभोज कार्यक्रम जनपद के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ। इस अवसर पर शक्ति नगर से सुकृत समेत कोने-कोने से गांवों से हजारों की संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग एकत्रित हुए और समाज की एकता का परिचय दिया। कार्यक्रम में समाज में फैली कुरीतियों को समाप्त करने का संकल्प लिया गया। वक्ताओं ने दहेज प्रथा, नशाखोरी जैसी बुराइयों के खिलाफ आवाज उठाते हुए यह निर्णय लिया कि यदि समाज की कोई बेटी दहेज के कारण विवाह से वंचित होगी तो उसका विवाह समाज मिलकर कराएगा। वहीं किसी प्रतिभावान छात्र की शिक्षा तथा जरूरतमंद व्यक्ति के इलाज की जिम्मेदारी भी समाज उठाएगा। समागम में 'वसुधैव कुटुंबकम' के सिद्धांत को आत्मसात करते हुए समाज के उत्थान और विश्व कल्याण की भावना पर जोर दिया गया...