रामगढ़, जून 14 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। विस्थापित प्रभावित ग्रामीण संघर्ष समिति मतकमा चौक भदानीनगर की पांच सदस्य प्रतिनिधिमंडल ने भुरकुंडा पीओ कुमार राकेश सत्यार्थी से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में समिति के अध्यक्ष मनोज राम, रामफल बेदिया, श्रीनाथ करमाली, द्वारिका बेदिया, आलम अंसारी और राजेश मंडल शामिल थे। पीओ से वार्ता के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने आपत्ति जताते हुए कहा कि लोकल सेल ग्रुप सूची में विस्थापित प्रभावित ग्रामीण संघर्ष समिति को सूचीबद्ध नहीं किया गया है, जबकि समिति ने आंदोलन के माध्यम से प्रबंधन को विधिवत ज्ञापन सौंपा है। इस पर पीओ ने कहा कि उनके संज्ञान में यह बात नहीं थी, लेकिन भविष्य में जब भी लोकल सेल को लेकर कार्यवाही होगी, समिति को विधिवत सूचना दी जाएगी। आगे प्रतिनिधिमंडल ने पीओ से शीघ्र लोकल सेल खोलने की अपील की। कहा कि इस...