नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- Wipro share price: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी विप्रो का चालू वित्त वर्ष की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में मुनाफा मामूली बढ़कर 3,246.2 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 3208 करोड़ रुपये मुनाफा कमाया था। इस तिमाही में कंपनी परिचालन आय पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 1.7 प्रतिशत बढ़कर 22,697.3 करोड़ रुपये हो गई। इससे पिछली तिमाही की तुलना में कंपनी के लाभ में 2.5 प्रतिशत की गिरावट आई जबकि राजस्व में 2.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इस खबर के बीच विप्रो के शेयर 1.42% बढ़कर 253.75 रुपये पर बंद हुए। शेयर के 52 हफ्ते का हाई 324.55 रुपये और 52 हफ्ते का लो 225.05 रुपये है।क्या कहा कंपनी के सीईओ ने? विप्रो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक श्रीनिवास पालिया ने कहा- यूरोप और ए...