नई दिल्ली, जून 20 -- Stocks to Buy 20 June: चॉइस ब्रोकिंग के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर सुमित बगड़िया ने आज 20 जून शुक्रवार के लिए 2 शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है। आनंद राठी के सीनियर मैनेजर (टेक्निकल रिसर्च) गणेश डोंगरे ने 3 स्टॉक सुझाए हैं, जबकि प्रभुदास लीलाधर में टेक्निकल रिसर्च के सीनियर मैनेजर शिजू कूथुपलक्कल ने 3 स्टॉक पिक दिए हैं। इनमें विप्रो लिमिटेड, आयशर मोटर्स लिमिटेड, एक्सिस बैंक लिमिटेड, फेडरल बैंक लिमिटेड, टाटा केमिकल्स लिमिटेड, स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, एजिस लॉजिस्टिक्स लिमिटेड और एमटीएआर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड शामिल हैं।सुमित बगड़िया के पसंदीदा स्टॉक्स1. विप्रो लिमिटेड (WIPRO) किस भाव पर खरीदें: Rs.265.60 के आसपास टार्गेट: Rs.285 स्टॉप लॉस: Rs.256 क्यों खरीदें?: शेयर मजबूत बुलिश ट्रेंड में है और Rs.270 के रेजिस्टेंस लेवल ...