फिरोजाबाद, जुलाई 9 -- फिरोजाबाद। हाई कोर्ट ने फिरोजाबाद विकास प्राधिकरण के सचिव पद पर सिटी मजिस्ट्रेट की तैनाती के मामले को लेकर दायर की गई याचिका को स्वीकार कर लिया है। अदालत ने याचिका को स्वीकार करते हुए सूची बद्ध कर लिया है। यही नहीं अदालत ने याचिका पर सुनवाई के लिए तारीख निर्धारित कर दी है। हाई कोर्ट अब 9 जुलाई को विकास प्राधिकरण में सचिव पद पर सिटी मजिस्ट्रेट की तैनाती के मामले को लेकर सुनवाई करेगी। बताते चलें कि विकास प्राधिकरण में सचिव के पद पर सिटी मजिस्ट्रेट को अतिरिक्त चार्ज देने के बजाय स्थाई अधिकारी की नियुक्ति की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी गई थी। गौर तलब है कि फिरोजाबाद शिकोहाबाद विकास प्राधिकरण में सचिव के पद का कार्य सिटी मजिस्ट्रेट विनोद कुमार पांडे देख रहे हैं। विकास प्राधिकरण में सचिव के पद पर स्थाई रूप ...