मथुरा, अप्रैल 22 -- मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण ने छाता में बिना मानचित्र स्वीकृत बनाई जा रहीं अवैध कॉलोनियों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है। सहायक अभियन्ता अशोक चौधरी ने बताया कि मेद्या चौरसिया द्वारा छाता क्षेत्र में बिना मानचित्र स्वीकृत कराये विकसित की जा रही अवैध कॉलोनियों में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है। प्राधिकरण द्वारा मौजा आझई कलां की 4 एकड़ क्षेत्र में अवैध रूप से कॉलोनी का विकास करते हुए भूखण्डों का क्रय-विक्रय किया जा रहा था। प्राधिकरण द्वारा वाद विपक्षी को सुनवाई का अवसर प्रदान किया। सुनवाई के उपरान्त सक्षम अधिकारी द्वारा ध्वस्तीकरण आदेश पारित किये। उन्होंने बताया कि 10 दिसंबर 2024 को ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई, लेकिन कालोनाइजर द्वारा उक्त कॉलोनी में पुनः विकास कार्य किये जाने की शिकायत के बाद प्राधिकरण द्वारा आज सड़क...