फिरोजाबाद, सितम्बर 24 -- फिरोजाबाद। विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्ष पद पर अधिकारी की नियुक्ति किए जाने की मांग को लेकर दायर की गई याचिका पर हाई कोर्ट में बुधवार को सुनवाई होगी। अदालत एडिशनल एडवोकेट जनरल की मौजूदगी में मामले की सुनवाई करेगी। बताते चलें कि प्रदेश सरकार ने जनपद में फिरोजाबाद शिकोहाबाद विकास प्राधिकरण का गठन वर्ष 1995 में किया था। लेकिन करीब तीन दशक बीत जाने के बाद भी सरकार विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्ष के पद पर किसी पूर्ण कालिक अधिकारी की तैनाती अभी तक नहीं कर सकी है। विकास प्राधिकरण की प्रथम बोर्ड बैठक में दिए निर्णय के अनुसार वर्ष 1995 से उपाध्यक्ष पद का कार्यभार जिला अधिकारी देख रहे थे। इसके बाद जब मामले की शिकायत हुई तो शासन ने उपाध्यक्ष के पद का चार्ज जिलाधिकारी से हटाकर नगर आयुक्त को सौंप दिया था। इस तरह विकास प्राधिकरण ...