बलिया, अगस्त 10 -- बलिया। रसड़ा के कोतवाल विपिन सिंह को एसपी ने रविवार को लाइन हाजिर कर दिया। उनकी जगह पर कुछ दिनों पहले तक नगर कोतवाल के पद पर तैनात योगेंद्र बहादुर सिंह को कोतवाल बनाया गया है। पिछले दिनों श्रीनाथ बाबा मठ परिसर में महंत और चेयरमैन के बीच हुए विवाद के बाद से ही विपिन सिंह को हटाये जाने की चर्चा हो रही थी। इसी बीच अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों के बीच हुए विवाद के बाद हुए आंदोलन में उनकी मांग पर योगेंद्र बहादुर को लाइन हाजिर कर दिया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...