रुद्रपुर, सितम्बर 26 -- सितारगंज। राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज शक्तिफार्म में गुरुवार को फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रथम वर्ष के छात्र विपिन को मिस्टर फ्रेशर और जानकी बिष्ट को मिस फ्रेशर चुना गया। इस दौरान प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ नुक्कड़ नाटक व लोकनृत्य प्रस्तुत किए। साथ ही जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। प्रधानाचार्य पीआर पटेल ने सर्वश्रेष्ठ छात्रों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में डॉ. आरके बेरी, मुक्ति जोशी, तरुण कुमार, मुकेश चन्द्र शर्मा, अपूर्वा चौहान, चंदू अवस्थी, मोहित कुमार और गणेश चन्द्र मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...