रांची, जून 18 -- रांची, संवाददाता। बरियातू निवासी कोयला कारोबारी विपिन मिश्रा पर फायरिंग करने से जुड़े मामले में छह आरोपियों के खिलाफ दाखिल चार्जशीट पर न्यायिक दंडाधिकारी पीके वर्मा की अदालत ने संज्ञान लिया है। जेल में बंद आरोपियों ने उपस्थिति दर्ज कराई। मामले में अब आरोपियों को पुलिस पेपर सौंपा जाएगा। इसके लिए अदालत ने एक जुलाई की तारीख निर्धारित की है। मामले के आईओ ने जांच पूरी करते हुए 16 जून को विशाल मुंडा, करण कुमार उरांव, अविनाश कुमार ठाकुर उर्फ सिल्लू, शोभित सिंह उर्फ मकसूदन, प्रेम पांडेय उर्फ प्रेम प्रकाश पांडेय के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। अदालत ने सभी पर संगठित अपराध सिंडिकेट के सदस्य के रूप में संविदा पर हत्या या जानलेवा हमला करने, साजिश रचने एवं आर्म्स एक्ट की 8 अलग-अलग धाराओं के तहत संज्ञान लिया है। बता दें कि घटना को अंजाम...