औरैया, नवम्बर 10 -- फोटो: 9 औरैया लौटने पर स्वागत करते होम ग्रुप के सदस्य। औरैया, संवाददाता। औरैया जिले के लिए गर्व का विषय है कि सामाजिक सेवा क्षेत्र में सक्रिय जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन फेडरेशन-5 के वर्ष 2026 के लिए औरैया के वरिष्ठ समाजसेवी विपिन मित्तल को अध्यक्ष चुना गया है। यह घोषणा बहजोई में आयोजित छह प्रांतों-उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और पंजाब-के वार्षिक फेडरेशन कन्वेंशन में की गई। विश्व उपाध्यक्ष एस.पी. चतुर्वेदी ने औपचारिक रूप से उनके नाम की घोषणा की। बैठक के दौरान फेडरेशन-5 के सेंट्रल कमेटी सदस्य मुकेश अग्रवाल, बृजमोहन शर्मा, डॉ. शिवराज सिंह यादव और विशेष समिति सदस्य ऊषा यादव समेत समस्त जायंट्स परिवार ने विपिन मित्तल का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। उनके चयन पर सभी सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त करते ...