नई दिल्ली, अगस्त 26 -- निक्की भाटी दहेज हत्याकांड मामले में नया खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक विपिन भाटी का बाहर किसी अन्य महिला से अफेयर चल रहा था और निक्की ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया था। बताया ये भी जा रहा है कि इसके बाद विपिन ने अपनी गर्लफ्रेड की भी पिटाई की थी जिसके बाद बात पुलिस तक पहुंच गई थी और विपिन के खिलाफ एफआईआर तक दर्ज हो गई थी। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक निक्की और उसकी बहन कंचन ने विपिन भाटी को किसी और महिला के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया था। इसके बाद विपिन की गर्लफ्रेंड ने खुद उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी जिसमें उसने आरोप लगाया था कि पत्नी ने जब विपिन को रंगे हाथों पकड़ा तो उसने मुझे बहुत मारा। इस एफआईआर में विपिन पर गर्लफ्रेंड ने मारपीट और शोषण का आरोप लगाया था। बता दें, 21 अगस्त को विपिन भाटी ने निक्की के साथ मा...