हल्द्वानी, नवम्बर 21 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। वनभूलपुरा थाना क्षेत्र के उजाला नगर में हुए बवाल के मामले में गिरफ्तार विपिन पांडे को पुलिस ने शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे 14 दिन की हिरासत में भेज दिया गया है। इसके अलावा मामले में नामजद दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर दबिश दी जा रही है। पुलिस शीघ्र उन्हें भी गिरफ्तार कर सकती है। बीते 16 नवंबर की रात उजाला नगर में एक मंदिर के बाहर पशु के अवशेष मिलने पर माहौल बिगड़ गया था। कुछ लोगों का कहना था कि पशु की क्रूरता से हत्याकर अवशेष यहां फेंका गया है। इसके बाद लोगों की भीड़ एकत्र हो गई और बरेली रोड और पीलीकोठी में पथराव कर दिया गया। कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। मामले में पुलिस ने 50 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया था। मामले की जांच के दौरान चार आरोपी चिह्नित हुए, जिस...