लखनऊ, जून 10 -- मरम्मत कार्यों और जर्जर एबीसी बदलने के कारण बाल विहार कॉलोनी, ऑफिसर्स कॉलोनी और गोमती नगर के विपिन खंड सहित शहर के कई क्षेत्रों में बुधवार को अलग-अलग समय के लिए बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। हनुमान सेतु विद्युत उपकेंद्र से पोषित 11 केवी पोषक ऑफिसर्स 630 केवीए के ट्रांसफार्मर से जुड़े जर्जर एबीसी को बदला जाएगा। यह कार्य सुबह 10 से शाम 04 बजे तक किया जाना है। अधिशासी अभियंता रेजीडेंसी के अनुसार इस अवधि में ऑफिसर्स कॉलोनी, जिम खाना गली, पंजाबी कॉलोनी, बंगाली टोला, उमराव जान रेस्टोरेंट, समाजवादी कार्यालय के आसपास की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। मुख्य अभियंता जानकीपुरम के अनुसार 132 केवी उपकेंद्र खुर्रम नगर पर रेड हॉट स्पॉट एवं जम्प्पर की मरम्मत का कार्य किया जाना है। इसके लिए 132 केवी हाफ मेन बस प्रथम का शटडाउन प्रातः 07:00 से 09:0...