बलिया, अक्टूबर 29 -- बलिया, संवाददाता। एसपी ओमवीर सिंह ने मंगलवार की रात एक कोतवाल और सात थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया। उन्होंने एक चौकी इंचार्ज तथा एक एसआई को लाइन हाजिर कर दिया है, जबकि कई अन्य को नई तैनाती दी है। पुलिस अधीक्षक ने लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को रोकने में विफल बांसडीह के कोतवाल राकेश कुमार उपाध्याय को हटाकर अपराध शाखा में तैनात किया है, जबकि नगरा के थानाध्यक्ष अजय त्रिपाठी को घायल होने के चलते पुलिस लाइन भेजा है। उन्होंने सिकन्दरपुर में तैनात प्रवीण कुमार सिंह को बांसडीह का कोतवाल बनाया है। बैरिया में तैनात मूलचंद चौरसिया को सिकन्दरपुर तथा क्राइम ब्रांच प्रभारी विपिन सिंह को बैरिया का थानाध्यक्ष नियुक्त किया है। रेवती में तैनात संजय मिश्र को नगरा, पुलिस लाइन में तैनात राजेंद्र प्रसाद सिंह को हल्दी, गड़व...