सुल्तानपुर, जून 23 -- सुलतानपुर। शासन की ओर से वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक के पद तैनात रहे अमित मोहन मिश्र का तबादला आंगनबाड़ी निदेशालय में एओ के पद पर होने से खाली चल रहे पद का कार्यभार सोमवार को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में वित्त एवं लेखाधिकारी के पद पर कार्यरत विपिन कुमार द्विवेदी ने सोमवार को वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा का कार्यभार संभाल लिया है। उनके सामने दो बड़े विभागों में कार्य करने की चुनौती होगी। शासन की ओर से इस पद के लिए अभी किसी की तैनाती नही हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...