दिल्ली, मार्च 5 -- दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बाद से अरविंद केजरीवाल पहली बार अपने काफिले के साथ दिखे। यह काफिला दिल्ली में नहीं बल्कि पंजाब में निकला था। केजरीवाल अगले 10 दिनों तक पंजाब के विपासना सेंटर में रहेंगे। साल के शुरुआत में वह अक्सर यहां आते हैं। अरविंद केजरीवाल के भारी भरकम काफिले पर उन्हीं के पार्टी की नेता स्वाति मालीवाल ने पहले सवाल उठाया और अब कांग्रेस के संदीप दीक्षित ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल विपासना में भी 100 गाड़ियों का काफिला लेकर चलते हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित ने कहा कि उन्हें भव्य और आलीशान जीवन शैली की आदत हो गई है। मैं 10 साल से कह रहा हूं कि वह सत्ता के लालची हैं। जब उन्हें सादगी के आधार पर वोट मिलते थे,तब भी हम कहते थे कि यह स...