इटावा औरैया, मार्च 8 -- इटावा ।संवाददाता प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि इंडिया गठबंधन ज्यादा दिन चलने वाला नहीं है। अलग-अलग विचारधाराओं से जुड़े दलों का यह गठबंधन है, जो जल्द टूट जाएगा और इसकी शुरुआत भी हो गई है। यह तो चूं-चूं का मुरब्बा है। भाजपा यूपी की अस्सी सीटें जीतेगी। यहां पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन बनाया जरूर गया है लेकिन इन सभी दलों की विचारधारा अलग है और ये ज्यादा दिनों तक साथ नहीं चल पाएंगे। यह गठबंधन टूट जाएगा और एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार एनडीए की सरकार बनेगी व चार सौ से अधिक सीटें मिलेंगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सभी वर्गों के लिए काम किया है देश को उन्नति के रास्ते पर बढ़ाया है और सभी के कल्याण के लिए योजनाएं बनाई हैं। इससे पू...