बलरामपुर, अगस्त 17 -- श्रद्धांजलि बलरामपुर, संवाददाता। बलरामपुर से दो बार सांसद रहे भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की पुण्यतिथि पर स्थानीय एमएलके पीजी कॉलेज सभागार में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी की पौत्री अंजली मिश्र की ओर से किया गया था, जिसमें पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह व भाजपा अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्र शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि अटल कोई सामान्य व्यक्ति नहीं बल्कि एक महामानव थे। पूर्व सांसद सिंह ने पूर्व पीएम अटल से जुड़े कई संस्मरणों को साझा किया। उन्होंने कहा कि वह एक महा मानव थे। विपरीत परिस्थितियों में भी वह विचलित नहीं होते थे। यही कारण था कि पक्ष व विपक्ष के लोग उनका सम्मान करते थे। एक ...