काशीपुर, नवम्बर 11 -- काशीपुर, संवाददाता। विपरीत दिशा से आ रहे एक डंपर ने रोडवेज बस में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बस चालक समेत पांच लोग घायल हो गए। घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उत्तराखंड परिवहन निगम टनकपुर डिपो के अधिकारी पुष्कर लाल पुत्र मोहन राम ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि डिपो की बस संख्या यूके 07 पीए 4274 दिनांक 10 नवंबर की रात देहरादून से पिथौरागढ़ जा रही थी। रात करीब 12.30 बजे जब बस चैती चौराहे के पास पहुंची, तभी विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे डंपर ने लापरवाही से बस में सीधी टक्कर मार दी। दुर्घटना में बस चालक योगेश भार्गव, यात्री भगवान सिंह, पुष्कर सिंह, शीतल और सारिका घायल हो गए, जबकि परिचालक को भी हल्की चोटें आईं। गंभीर रूप स...