कानपुर, नवम्बर 9 -- कानपुर दक्षिण। बर्रा में विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवारों को टोकने पर आरोपितों ने दंपति संग अभद्रता के बाद मारपीट कर दियाा। राहगीर ने बीच बचाव की कोशिश की तो उससे भी मारपीट की। पुलिस में शिकायत हुई है। जूही लाल कॉलोनी निवासी अखिलेश गोस्वामी ने बताया कि वह बाइक से पत्नी और दो बेटियों के साथ बर्रा में रहने वाले रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। बाइपास से उतरते ही सड़क पर जाम लगा था, तभी बाइकों पर सवार कुछ युवकों ने विपरीत दिशा से निकलने की कोशिश की। उन्होंने टोका तो आरोपितों ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वह पत्नी और बच्चों से गिरते बचे। विरोध पर आरोपित हमलावर हो गए। इंस्पेक्टर रवींद्र श्रीवास्तव ने बताया कि सीसी कैमरे की मदद से आरोपितों की पहचान कराकर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...