शामली, मई 30 -- गुरूवार को भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने कलक्ट्रेट में शिकायती पत्र देकर क्षेत्र के गांव बधेव कन्नूखेडा में लग रही एक निजी फैक्ट्री संचालक द्वारा विपरीत दिशा में विद्युत लाईन बिछाने से हादसों के होने की आशंका व्यक्त करते हुए जांच कर कार्यवाही की मांग की है। गुरूवार को भारतीय किसान यूनियन के ग्राम अध्यक्ष विकास कुमार ने डीएम कार्यालय में शिकायती पत्र देकर बताया कि गांव में सडक पर एक फैक्ट्री बन रही है। उक्त फैक्ट्री पर बिजली की निजी लाईन खींची जा रही है। लाईन के जो खंबे है वह सडक पर लगाये जा रहे है। उन्होने बताया कि जिस साईड फैक्ट्री है लाईन दूसरी साईड में लगाई जा रही है। जिससे हादसों के होने की आशंका बनी हुई है। उक्त लाईन सडक को 11 हजारी लाईन तीन बार क्रॉस कर रही है, जिससे भी हादसा होने की आश्ंाका है। उन्होने मामल...