लखनऊ, फरवरी 25 -- मलिहाबाद में हरदोई रोड पर सोमवार को विपरीत दिशा में फर्राटा भर रही कार ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वहीं, एक साथी घायल हो गया। मलिहाबाद के नई बस्ती धनेवा निवासी संजीव कुमार रावत उर्फ शेरू (32) अपने साथी छोटू यादव के साथ सोमवार शाम को बाइक में पेट्रोल भरवाने जा रहे थे। वह बरगदही पुलिया के पास कट से आगे बढ़कर हरदोई रोड पर पहुंचे ही थे तभी विपरीत दिशा में आ रही कार ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक सवार दोनों लोग उछलकर दूर जा गिरे। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उन्हें अस्पताल भेजवाया। जहां संजीव कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, छोटू का इलाज चल रहा है। इंस्पेक्टर मलिहाबाद के मुताबिक तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...