गाज़ियाबाद, फरवरी 19 -- मोदीनगर। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भोजपुर टोल नंबर छह पर विपरित दिशा से गाड़ी लाने का विरोध करना टोल कर्मी को महंगा पड़ गया। गाड़ी में सवार आठ लोगों ने टोलकर्मी को पीट दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे से आरोपियों की शिनाख्त शुरू कर दी है। गांव कलछीना निवासी आमिर दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर टोल कर्मी है। उसकी ड्यूटी गांव भोजपुर के पास टोल नंबर छह लगी है। आमिर ने बताया कि मंगलवार रात टोल के पास लग्जरी गाड़ी विपरित दिशा से आ रही थी। जब चालक को विपरित दिशा से आने से मना किया तो वह नाराज हो गया। आरोप है कि गाड़ी से आठ-नौ युवक उतरे और मारपीट शुरू कर दी। यह घटना एक्सप्रेसवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में हो गई। पीड़ित ने इस संबंध में भोजपुर थाने में तहरीर दी है। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया...