प्रयागराज, नवम्बर 28 -- प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव के पांच वर्षों के सफल कार्यकाल के उपलक्ष्य में गुरुवार को विज्ञान संकाय परिसर में 'कायाकल्प' कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि उच्चतम न्यायालय के न्यायमूर्ति विक्रमनाथ ने विश्वविद्यालय को नैक से मिली ए प्लस ग्रेडिंग पर पूरे इविवि परिवार को बधाई दी। न्यायमूर्ति विक्रमनाथ ने महान कवि रामधारी सिंह 'दिनकर' की पंक्तियां, सच है, विपत्ति जब आती है, कायर को ही दहलाती है, सूरमा नहीं विचलित होते' का उल्लेख करते हुए कहा कि ये पंक्तिया कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव के व्यक्तित्व और उनके नेतृत्व की दृढ़ता को सटीक रूप में अभिव्यक्त करती हैं। उन्होंने कहा कि चुनौतियों के बीच भी विवि ने उल्लेखनीय प्रगति की है, जो प्रशंसनीय है। कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव ने क...