बाराबंकी, मई 5 -- दरियाबाद। क्षेत्र के मथुरानगर निवासी सत्यप्रकाश तिवारी का काजीपुरवा स्थित गोदाम को विपणन विभाग ने फरवरी 2016 से फरवरी 2022 तक किराए पर लिया था। यहां पर धान, गेहूं की खरीद कर भंडारण किया गया, लेकिन किराया नहीं दिया गया। किराया मांगने पर विभाग मुकर गया। डीएम से शिकायत हुई। इसमें जांच नायब तहसीलदार को दी गई। जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी के निर्देश पर आख्या लगा कर शिकायत निस्तारण कर दिया। जबकि मौके पर न तो कोई निरीक्षण किया गया और न ही जांच की गई। जांच से अंसतुष्ट होने पर गोदाम मालिक ने डीएम से सात बिंदुओं पर शिकायत की। डीएम ने एसडीएम रामसनेहीघाट से आख्या मांगी। जिस पर रविवार को नायब तहसीलदार ने मौके पर पहुंचे। यहां पर स्थलीय निरीक्षण कर इटौरा के पूरेमिश्र निवासी किसान ज्ञानप्रकाश मिश्र, पहरुपुर के कमलेश चतुर्वेदी, डा अमर सि...