लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 16 -- विपणन विकास सहायता योजना के तहत ब्लाक पलिया के मुरारखेड़ा में 16 को दोपहर 12 बजे से, निघासन के सिंगहाखुर्द गांव में 18 दिसम्बर को दोपहर बारह बजे से जागरूकता शिविर लगाया जाएगा। इसके अलावा मोहम्मदी के बुझारी गांव में 20 दिसम्बर को दोपहर बारह बजे से कैम्प लगाया जाएगा। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी डीके श्रीवास्तव ने बताया कि जीरो पावर्टी वाले अनुसूचित जाति के युवक व युवतियों के अलावा पालीटेक्निक, आईटीआई प्रशिक्षित, परम्परागत कारीगर व उद्यम स्थापना में रुचि रखने वाले इच्छुक लोग शिविर में शामिल हो सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...