गंगापार, फरवरी 19 -- धान खरीद में विपणन निरीक्षक बढ़वारी कला अल्पना चौरसिया द्वारा की गई मनमानी की शिकायत के बाद अपर आयुक्त खाद्य ने जांच आरएफसी प्रयागराज को सौंपी है। विपणन निरीक्षक अल्पना चौरसिया पर नियम के विरुद्ध खरीद केंद्र निर्धारित कर एक व्यापारी को फायदा देने के आरोप लगे थे। हालांकि इस शिकायत की जांच विभाग के ही कुछ लोगों ने करते हुए लीपापोती कर दी थी। जिस पर शिकायत करने वाले लोग सन्तुष्ट नहीं थे। शिकायत करने वाले लोंगो ने उन पर पहले से और कई विभागीय हेराफेरी करने के भी आरोप लगाये गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...