रांची, अगस्त 7 -- रांची, वरीय संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय पुस्तकालय एवं सांस्कृतिक केंद्र (आईएलसीसी) में बुधवार को कक्षा 9-12 के छात्रों के लिए अंतर विद्यालय विपणन कौशल प्रतियोगिता हुई। प्रत्येक टीम में दो सदस्य शामिल थे। दिए गए एक उत्पाद का विज्ञापन करना था। चटपटे बिस्कुट, निविया क्रीम, फ्लास्क, एयर फ्रेशनर, हाइन्ज टोमेटो केचप आदि जैसे रोजमर्रा के उत्पादों के लिए मार्केटिंग अभियान तैयार करने थे। रचनात्मकता, प्रस्तुति, उपयुक्तता और लक्षित बाजार के लिए प्रभावशीलता जैसे मानदंडों पर आंका गया। छात्रों ने अपनी प्रस्तुति में प्रभावशाली प्रतिभा और मौलिकता का प्रदर्शन किया। प्रथम पुरस्कार माही नरसरिया, हृदय खेतान (डीपीएस), द्वितीय पुरस्कार प्रतीची कुमारी, चाहत कुमारी (ब्रिजफोर्ड स्कूल, तुपुदाना) व तृतीय पुरस्कार आश्वी कश्यप, विभोर राज (जीडी गोयनका प...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.