गंगापार, मार्च 19 -- विकास खण्ड बहरिया के विपणन केन्द्र गोपालापुर में किसानों के गेहूं का क्रय केन्द्र शुरू हो गया है। विपणन निरीक्षक विकास शुक्ल बहरिया ने बताया कि पूरे फूलपुर तहसील में कुल 139 किसानों ने बुधवार तक रजिस्ट्रेªशन कराया है । जिसमें से सबसे ज्यादा ब्लाक बहरिया के 85 किसानों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। इस केन्द्र पर किसानों द्वारा खरीदे गये गेहूं का सराकरी मूल्य 2425 रुपये है। विपणन निरीक्षक ने किसानों से कहा कि वे स्वयं या फोन द्वारा मुझसे बात करके अपना रजिस्ट्रेशन करा लें। किसी बिचैलिए या अन्य किसी के चक्कर में न फंसें। क्रय केन्द्र पर किसानों का रजिस्ट्रेशन निःशुल्क किया जा रहा है। जैसे ही फसल तैयार होगी वैसे ही तौल शुरू हो जाएगी। किसानों से अपील है कि क्रय केन्द्र से सम्पर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करें। यदि किसी भी ...