भदोही, अप्रैल 28 -- औराई, हिन्दुस्तान संवाद। देर से ही सही विरोधी दलों ने भी जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले का विरोध करना शुरू कर दिया है। समाजवादी पार्टी महिला सभा की ओर से स्थानीय चौराहा एवं बीरमपुर में कैंडिल मार्च निकाला गया। इस दौरान दो मिनट मौन रहते हुए केंद्र सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग की गई। सपाजनों ने कहा कि आतंकियों ने जिस तरह से धर्म को पूछकर पर्यटकों को मौत के घाट उतारा, वह निंदनीय है। सपा महिला सभा की प्रदेश उपाध्यक्ष श्यामला सरोज ने कहा कि घटना की जितनी निंदा की जाए वह कम है। लेकिन केंद्र सरकार की सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों की भी कलई खुल गई है। कश्मीर को लेकर भाजपा के लोगों ने बिना मतलब के राग अलापा था। जिलाध्यक्ष सरिता बिंद ने कहा कि पूरा विपक्ष आज केंद्र सरकार के साथ खड़ा है। पाकिस्तान को करारा जबाव देने की बजाय प्रधानमंत्...