नई दिल्ली, अगस्त 18 -- कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सोमवार को अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के ऐतिहासिक मिशन के लिए उनकी तारीफ की है। शुक्ला की स्पेस स्टेशन की यात्रा को भारत की मानव अंतरिक्ष उड़ान के मिशन के लिए शक्तिशाली प्रतीक बताते हुए इसे इसरो के गगनयान प्रोजेक्ट के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया। गौरतलब है कि कथित वोट चोरी के मुद्दे पर जांच की मांग कर रहे विपक्ष ने शुभांशु शुक्ला के मिशन को लेकर रखी गई विशेष चर्चा में भाग लेने से इनकार कर दिया था। इसीलिए थरूर ने अपनी बात सोशल मीडिया पर रखी। सोशल मीडिया साइट एक्स पर शशि थरूर ने लिखा, "चूंकि विपक्ष संसद की विशेष चर्चा में हिस्सा नहीं ले रहा है। इसलिए मैं यहीं कहना चाहूंगा कि कमांडर शुभांशु शुक्ला के हालिया अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन मिशन पर हम सभी भारतीयों को बेहद गर्व है। य...