मुजफ्फरपुर, जुलाई 23 -- मुजफ्फरपुर/कांटी, हिटी। भाजपा के प्रदेश मंत्री व तिरहुत के सहप्रभारी नंद प्रसाद चौहान ने कहा है कि एनडीए सरकार के पास विकास का रोडमैप है। इसे आम जनता तक पहुंचाया जा रहा है। विपक्ष मुद्दा विहीन है। वह साजिश व अफवाह को चुनावी हथियार बना रहा है। इससे आम लोगों को बचाने की जरूरत है। वे बुधवार को भाजपा के पश्चिमी जिला कार्यालय में आयोजित बूथ सशक्तीकरण कार्यशाला में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांटी विधानसभा के संयोजक प्रो. राजेंद्र कुमार व संचालन विधानसभा प्रभारी तेजनारायण शर्मा ने किया। भाजपा पश्चिमी जिलाध्यक्ष हरिमोहन चौधरी ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता बूथ तक पहुंच चुके हैं। पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता विपक्ष की ओर से फैलाए जा रहे भ्रमजाल को तोड़ें। कार्यशाला को जिला प्रभारी दिनकर पंडित, ...