नई दिल्ली, जुलाई 9 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। संसद का मानसून सत्र से पहले विपक्ष ने खुद को एकजुट करने में जुट गया है। संसद के मानसून सत्र में विपक्ष एकजुट होकर ऑपरेशन सिंदूर, विदेश नीति, अर्थव्यवस्था, महंगाई और बिहार में मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण के मुद्दे पर सरकार घेरने की तैयारी में है। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले यह संसद का आखिरी सत्र है, इसलिए विपक्ष पूरी ताकत के साथ सरकार को घेरना चाहता है। विपक्ष संसद के जरिये बिहार को एकजुटता का संदेश देना चाहता है। ताकि, एनडीए बिहार चुनाव में महागठबंधन और विपक्ष की एकता पर सवाल नहीं उठा पाए। ऐसे में कांग्रेस विपक्षी दलों के साथ बेहतर तालमेल, एकजुटता और मानसून सत्र में सरकार को घेरने के लिए इंडिया गठबंधन की बैठक बुलाने की तैयारी कर रही है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि इस बैठक की अध्यक्...