पटना, जुलाई 22 -- प्रदेश जदयू अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा है कि मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान जैसे संवेदनशील विषय को लेकर विपक्षी दल निराधार भ्रम फैला रहे हैं। यह उनके राजनीतिक दिवालियापन और दिशाहीनता का प्रमाण है। जब मामला सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन है, तब उस पर सदन की कार्यवाही को बाधित करना, शोरगुल करना और संसदीय मर्यादाओं की अवहेलना करना पूरी तरह से अलोकतांत्रिक एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। श्री कुशवाहा ने कहा कि मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत अब तक 96 प्रतिशत से अधिक प्रपत्र जमा हो चुके हैं। यह स्पष्ट करता है कि विपक्ष मतदाता पुनरीक्षण पर भ्रामक राजनीति कर रहा है। लेकिन, जनता ने विपक्ष के दुष्प्रचार को सिरे से नकार दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...