पटना, अगस्त 20 -- ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि महागठबंधन स्वार्थों की बुनियाद पर टिका हुआ है। इसे आम जनता से कोई सरोकार नहीं है। भ्रम फैलाने के लिए विपक्ष वोट अधिकार यात्रा कर रहा है और सिर्फ झूठ फैला रहा है। चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाना विपक्ष की ओछी राजनीति का प्रमाण है। मंत्री बुधवार को जदयू दफ्तर में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जिस राज्य में प्रचार के लिए जाते हैं, वहां कांग्रेस के साथ-साथ सहयोगी दलों का भी सफाया हो जाता है। बिहार में भी कांग्रेस अपने साथ-साथ राजद समेत सारे सहयोगी दलों को ले डूबेगी। इसके पहले मंत्री ने विभिन्न जिलों से पहुंचे आमजनों की समस्याओं से रूबरू हुए और उनके त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। इस अवसर पर विधानपरिषद में सत्तारूढ़ दल के मुख्...