मैनपुरी, मार्च 17 -- पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभारी नरेंद्र कश्यप सोमवार को मैनपुरी पहुंचे। उन्होंने कलक्ट्रेट सभागार में सरकार की विभिन्न योजनाओं से जुड़े लाभार्थियों को चेक, प्रमाण-पत्र और टूलकिटों का वितरण किया। उन्होंने कहा कि विपक्ष बेरोजगार है, उसके पास कोई मुद्दा नहीं बचा है। सरकार युवाओं को सरकारी नौकरी दे रही है। उन्हें उद्यमी बनाकर सशक्त किया जा रहा है। राज्यमंत्री ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना में 11, ओडीओपी में वस्त्र सिलाई एवं कढ़ाई ट्रेड के 10, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में लोहार ट्रेड के चार, ओडीओपी में तारकशी ट्रेड के 10 लाभार्थियों को 45 लाख से अधिक के चेक वितरित किए। उन्होंने कहा कि सरकार ने छात्रों को 11 करोड़ स्मार्टफोन, टैबलेट देने का लक्ष्य निर्धारित किया ह...