पटना, अगस्त 10 -- केंद्रीय मंत्री सह लोजपा आर के अध्यक्ष चिराग पासवान रविवार को हाजीपुर में केंद्रीय विद्यालय भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होने कहा कि विपक्ष अफवाह फैलाकर लोगों को भ्रमित करने का प्रयास कर रहा है, ताकि एनडीए के भीतर मतभेद पैदा किए जा सके। उन्होने कहा कि जब में सीतामढ़ी में माता सीता के मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल नहीं पाया, या फिर व्यवस्थाओं पर सवाल उठाता हूं, तो इन सभी बातों के पीछे वही सोच होती है, कि क्या गठबंधन में दरार है। मेरा इतिहास भी 2020 वाला रहा है। धारणा है कि 2020 में चिराग ने ऐसा किया था, तो इस बार भी ऐसा करेगा। लेकिन चिराग ऐसा कतई नहीं करेगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं मजबूती से एनडीए के साथ खड़ा हूं। ये विनिंग कॉम्बिनेशन हैं। हम लोग 2025 म...