पटना, अगस्त 5 -- खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्रीमती लेशी सिंह ने कहा है कि विपक्ष आज पूरी तरह मुद्दाविहीन हो चुका है। उसी हताशा में झूठ और भ्रम फैलाने का विपक्ष प्रयास कर रहा है। इसके विपरीत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जनता के हित में निरंतर सार्थक और दूरगामी निर्णय लिए जा रहे हैं। मंत्री मंगलवार को जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शिक्षा व्यवस्था में डोमिसाइल नीति लागू किया जाना एक ऐतिहासिक कदम है, जिससे बिहार के युवाओं को न केवल वरीयता मिलेगी, बल्कि उनके भविष्य के अवसर भी व्यापक बनेंगे। उन्होंने कहा कि 15 वर्षों तक लालू प्रसाद और राबड़ी देवी की सरकार रही, लेकिन उस दौर में न तो युवाओं के लिए कोई ठोस पहल हुई, न ही...