हरिद्वार, सितम्बर 29 -- संत शिरोमणि गुरु रविदास सेवा समिति ने आरोप लगाया कि विपक्ष और कुछ असामाजिक तत्व प्रदेश का माहौल खराब कर रहे हैं। सरकार और अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग को बदनाम किया जा रहा है। प्रेस क्लब में पत्रका रवार्ता के दौरान अध्यक्ष कमल उनियाल और महामंत्री योगेश कुमार ने कहा कि यह पेपर लीक नहीं एक व्यक्ति द्वारा की गई नकल है। परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे बाद सिर्फ तीन प्रश्न बाहर आए हैं। पेपर लीक होता तो परीक्षा शुरू होने से पूर्व यह कार्य होता। जिसने यह कार्य किया उसे पुलिस ने पकड़ लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...