रुद्रपुर, अगस्त 20 -- रुद्रपुर। भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल ने कहा कि जनहित और आपदा जैसे गंभीर मुद्दों पर सजग रहने के बजाय विपक्ष ने सदन को हंगामा और निजी हित साधने का अड्डा बना दिया है। बुधवार को जारी बयान में उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस विधायकों ने गैरसैंण सत्र में तोड़फोड़, अराजकता और असंवेदनशील रवैया अपनाकर सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाई है। उन्होंने कहा कि सरकार आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत व बचाव कार्यों में जुटी है, जबकि कांग्रेस नेताओं ने केवल अफवाहें फैलाईं। जिंदल ने विपक्ष पर धर्मांतरण कानून व अवैध मदरसों से जुड़े विधेयकों पर चर्चा रोकने का आरोप लगाया। सरकार ने अनुपूरक बजट सहित महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित कर संवैधानिक प्रक्रिया पूरी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...