गोपालगंज, मार्च 3 -- गोपालगंज। नगर संवाददाता उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी द्वारा विधानसभा में पेश किए आम बजट 2025 को लेकर सियासी हलकों में तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। विपक्षी दलों ने इस बजट को झूठ का पुलिंदा और जनता के साथ धोखा बताया, वहीं सत्ता पक्ष ने इसे संतुलित और राज्य के विकास में मील का पत्थर करार दिया है। राजद ने कहा कि बजट से हुई निराशा राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह ने बजट को झूठ का पुलिंदा बताया। कहा- सरकार ने दिव्यांग, विधवा और वृद्धा पेंशन की राशि नहीं बढ़ायी। इससे निराशा हुई। रोजगार को लेकर कोई ठोस काम बजट में नहीं दिख रहा है। बिहार आज अपराध और भ्रष्टाचार के साए में जी रहा है। सरकार सिर्फ थानों की संख्या गिनाने में लगी है। वहीं जिला प्रधान महासचिव इम्तियाज अली भुट्टो ने बजट को पूरी तरह विफल ...