पटना, नवम्बर 29 -- भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि राज्य की प्रगति और जनता की भलाई के लिए विपक्षी दलों की जिम्मेदारी बेहद महत्वपूर्ण होती है। लेकिन दुर्भाग्य यह है कि राजद, कांग्रेस सहित विपक्षी पार्टियां रचनात्मक योगदान नहीं देतीं। इनकी जगह वे केवल नकारात्मकता, आरोप-प्रत्यारोप और अवरोध की राजनीति को ही अपना मुख्य एजेंडा बना लिया है। जब-जब राज्य को ठोस सुझावों, सकारात्मक बहस और विकास की दिशा में सहयोग की जरूरत पड़ी, तब-तब विपक्ष ने अपनी भूमिका से पलायन किया। उसने सिर्फ भ्रम फैलाने, अस्थिरता पैदा करने और राजनीतिक स्वार्थ साधने का काम किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...