नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। राज्यसभा में विपक्षी दलों ने गुरुवार को तंबाकू पर उत्पाद शुल्क बढ़ाने का विरोध करते हुए इसे उन गरीबों, महिलाओं और आदिवासियों के खिलाफ बताया जो बीड़ी उत्पादन के काम में लगे हैं। वहीं, भाजपा ने कहा कि हाथ से बनाई जाने वाली बीड़ी पर कर नहीं लगेगा। विपक्षी दलों के सदस्यों ने उत्पाद शुल्क में संशोधन के लिए लाए गए एक विधेयक का विरोध करते हुए कहा कि इससे तंबाकू और उसके उपयोग को हतोत्साहित करने के लक्ष्य में कोई मदद नहीं मिलेगी, बल्कि बीड़ी बनाने के काम में लगे गरीबों, महिलाओं और आदिवासियों पर बुरी मार पड़ेगी। कांग्रेस ने इस विधेयक को स्थायी समिति के पास भेजने की मांग की ताकि इस पर गंभीरता से विचार किया जा सके। उच्च सदन में केंद्रीय उत्पाद (संशोधन) विधेयक 2025 पर चर्चा में भाग लेते हुए कांग्रेस ...