बिहारशरीफ, नवम्बर 7 -- बिहारशरीफ। वोटिंग प्रतिशत बढ़ने की गणना चहुंओर हो रही है। नालंदा के जदयू प्रत्याशी व मंत्री रहे श्रवण कुमार और बिहारशरीफ के भाजपा प्रत्याशी डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि नालंदा की सभी सात सीटों पर एनडीए की जीत तय हो गयी है। जबकि, राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह हिलसा के प्रत्याशी शक्ति सिंह यादव, इस्लामपुर के राजद प्रत्याशी सह निवर्तमान विधायक राकेश कुमार रौशन ने कहा कि सत्ता परिवर्तन तय है। जिले की अधिकतर सीटों पर महागठबंधन के प्रत्याशियों की जीत होगी। वहीं, सीएम के करीबी माने जाने वाले कल्याणबिगहा के रामप्रवेश सिंह, राजकिशोर सिंह कक्कू व अवधेश कुमार सिंह, खरुआरा के शैलेन्द्र सिंह व विजय सिंह , हसनपुर के उपेन्द्र प्रसाद सिंह, सेवदह के अखिलेश्वर सिंह, सिरसी के प्रोफेसर अखिलेश सिंह आदि ने कहा कि वोटरों से बातचीत के आधार पर...