नई दिल्ली, अगस्त 6 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का संसद के अंदर और बाहर विरोध कर रहे इंडिया गठबंधन को अब आम आदमी पार्टी (आप) का भी साथ मिल गया है। 'आप ने इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर एसआईआर पर संसद में फौरन चर्चा कराने की मांग की है। 'आप ने हाल ही में इंडिया गठबंधन से बाहर होने की घोषणा की थी। एसआईआर को लेकर विजय चौक पर मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि सभी विपक्षी पार्टियां एसआईआर पर चर्चा चाहती हैं। हमने लोकसभा अध्यक्ष, राज्यसभा के उप सभापति और सरकार से बार-बार कहा है कि वोट चोरी पर चर्चा कराई जाए। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार को जहां समझ आता है, वहां वोट बढ़ा लेती है और अब वो बिहार में वोट काट रही है। खरगे ने कहा कि हमें एसआईआर पर चर्चा करने ...