पटना, जुलाई 3 -- बिहार में वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (स्पेशल इन्टेंसिव रिवीजन) पर जारी सियासी हंगामे में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान कूद पड़े हैं। उन्होंने वोटर लिस्ट रिवीजन पर सवाल खड़े कर रहे विपक्ष को आड़े हाथों लिया है। लोजपा (रामविलास) पार्टी के प्रमुख चिराग ने गुरुवार को तंज कसते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के बाद नवंबर महीने में होने वाली हार का विपक्ष बहाना खोज रहा है। इन्हें किसी भी व्यवस्था पर यकीन नहीं है। चिराग पासवान ने गुरुवार को पटना में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से औपचारिक मुलाकात की। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने वोटर लिस्ट रिवीजन पर सवाल उठा रही आरजेडी, कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विपक्ष किसी भी संवैधानिक संस्था या संगठन पर भरोसा नहीं करता है। ये हर सं...