पटना, अगस्त 13 -- पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने विपक्ष द्वारा 17 अगस्त से शुरू की जाने वाली वोट अधिकार यात्रा को जनता को गुमराह करने की एक और विफल कोशिश करार दिया है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव, राहुल गांधी और इंडिया गठबंधन के तमाम नेता इस यात्रा में शामिल होंगे। इन नेताओं का अतीत और इनकी कार्यशैली ही यह साबित करती है कि यह यात्रा जनता के अधिकारों के लिए नहीं, बल्कि अपनी राजनीतिक जमीन बचाने के लिए है। जनता को इस ढोंग और पाखंड की राजनीति से सावधान रहना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...