नई दिल्ली, जुलाई 21 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार विपक्ष को खत्म करने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। ईडी का मकसद ही राजनीतिक साजिश के तहत धनशोधन मामलों में विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार कर उन्हें जेल में डालना है। उन्होंने यह निशाना सुप्रीम कोर्ट की ओर से सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पर की गई सख्त टिप्पणी के बाद साधा। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक के एक मामले में सुनवाई करते हुए ईडी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ईडी राजनीतिक हथियार क्यों बन रही है। आतिशी ने कहा कि जब अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी थी तब भी उसने ईडी पर टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में ईडी-सीबीआई समेत अन्य केंद्रीय जांच एजेंसियों...