नैनीताल, दिसम्बर 13 -- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार, राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासतों के संरक्षण और संवर्द्धन के लिए प्रयासरत है। देवभूमि को विश्व की आध्यात्मिक राजधानी के रूप में स्थापित करने की दिशा में निरंतर काम किया जा रहा है। केदार खंड की तरह मानस खंड के भी पौराणिक मंदिरों के पुनरुत्थान एवं सौंदर्यीकरण के लिए सरकार पूरी तरह से संकल्पित होकर कार्य कर रही है, लेकिन विपक्ष के लोगों को देवभूमि में सनातन संस्कृति के सम्मान और मंदिरों के सौंदर्यीकरण कार्यों से परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि विपक्ष को बाबरी मस्जिद तो पसंद आती है, लेकिन कैंची धाम के विकास से परेशानी होती है। अपने एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को भीमताल विधानसभा क्षेत्र के धारी स्थित हिमगिरी स्टेडियम लेटीबुंगा में जनसभा को मुख्यमंत्री धामी ...